*पर्यावरणविद के द्वारा छठ पूजा में तीन दशक से किये जा रहे ट्रक से आम का लकड़ी वितरण कार्य सराहनीय उपायुक्त पलामू*
*पर्यावरणविद कौशल ने व्रतियों के बीच दो ट्रक आम की लकड़ी दान कर कहा कि*
आम के पौधे नहीं लगाए तो छठ पूजा में चंदन से भी महंगी बिकेगी आम की लकड़ी
फोटो 9 नवंबर 21को छठ व्रतियों को सुखी आम के लकड़ी दान करते पर्यावरणविद कौशल के साथ उपायुक्त पलामू श्री शशि रंजन कुमार मुखिया सह छतरपुर पूर्वी जिला पार्षद भावी उम्मीदवार अमित कुमार जायसवाल व यूनिक अप्लाई, व जायसवाल टिंबर प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल वह अन्य
*मेदिनीनगर पलामू झारखंड*
जिले के उपायुक्त शशिरंजन ने छठ व्रतियों के बीच सुखी हुई आम की लकड़ी वितरण करते हुए कहा कि इस पवित्र बेला पर व्रतियों को मदद करना सराहनीय कार्य है। उन्होंने पर्यावरणविद के इस कार्यों की सराहना की।
शहर के कई स्थानो समेत तिनकोनिया गैरेज के समीप विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने छठ व्रतियों के बीच सूखी हुई आम के लकड़ियों को दान करते हुए कहा कि अगर अभी से ही लोग आम के पौधे पर्याप्त मात्रा में नहीं लगाएंगे तो एक दिन ऐसा वक्त आयेगा कि लोगों को इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए चंदन से भी ज्यादा कीमत आम की लकड़ी को देना होगा। पर्यावरणविद कौशल ने पिछले कई दशक से छठ पूजा में शहर वासियों को दीपावली के सुबह से छठ पूजा के खीर भोजन तक दो से तीन ट्रक प्रति वर्ष आम के सूखी लकड़ियां दान करते आ रहे हैं।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि पहले राजा महाराजा आम के बगीचे लगाते थे जो प्रकृति के नियमों के अनुकूल बगीचा में आम के पेड़ बूढ़ा हो कर गिर गए। अब कुछ ही बचे हुए हैं जो अभी तक आवश्यकता को पूरा करते आ रहा है। लेकिन अब नए आम के पौधे नहीं लगाए जाएंगे तो छठ पूजा में आम की लकड़ी कहां से आएगी। छतरपुर पूर्वी जिला पार्षद भावी प्रत्याशी एवं डाली बाजार के नवनिर्मित मुखिया अमित कुमार जयसवाल ने कहा कि शहर में पत्थर कोयला और गैस की व्यवस्था आसानी से हो जाती है परंतु नेक निष्ठा और लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा के प्रसाद आम के लकड़ी पर ही तैयार किया जाता है । इसी कारण कई लोग छठ पूजा में आम की लकड़ी 10 गुने महंगे दाम पर बेचते हैं । उनकी सोच है कि गरीब से गरीब लोग छठ पूजा करें तथा उनको आम के लकड़ी महंगी ना खरीदना पड़े। इसलिए 27 वर्षों से शहर वासियों को आम की लकड़ी और अपने जन्मभूमि गांव डाली बाजार में फूल, पूजा सामग्री और साड़ी पूर्वजों से दान करते आ रहे हैं।
उड़ीसा छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से सुखी हुई आम के लकड़ी खरीदी कर इकट्ठा किया जाता है । जिसे छठ पूजा में वितरण किया जाता है। इस कार्य की पूरी जिम्मेवारी यूनिक प्लाई के प्रो:अरुण कुमार जायसवाल एवं छतरपुर पूर्वी जिला पार्षद भावी प्रत्याशी व ग्राम पंचायत डाली बाजार के निवर्तमान मुखिया अमित कुमार जायसवाल को दिया जाता है । इस कार्य में बसंत सिंह अनुज कुमार गोपाल प्रसाद संतोष मेहता कामेश्वर विश्वकर्मा गोरख चौरसिया मुनेश्वर माझी की भूमिका भी सराहनीय रहती है। इस कार्यक्रम में उपस्थित अरविंद जायसवाल , रोहित जायसवाल ,डॉ:अर्पण जयदीप ,प्रोo विकास अग्रवाल ,शालिवाहन गुप्ता ,आयुषश, सुभाष गुप्ता, पूनम विश्वकर्मा, शंकर प्रजापति, पंकज विश्वकर्मा, रामनाथ चंद्रवंशी