पर्यावरणविद ने पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों के तहत जमशेदपुर पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद के रूप में रुद्राक्ष का पौधा देखकर कहां*
ऑक्सीजन का सिलेंडर के समान होते हैं पेड़ पौधे क्योंकि घर में जब नए सदस्यों की संख्या बढ़ा तो वृक्षों की संख्या भी बढ़ना चाहिए क्योंकि स्वस्थ रहने के लिए हमें शुद्ध हवा की आवश्यकता है जिसे पेड़ पौधे से ही मिलते हैं लोग कार्यक्रम समारोह मैं गुलदस्ता के स्थान पर पौधा देखकर सम्मानित करें और जन्मदिन पर केक काटने के जगह पर पौधा लगाएं और उसे बच्चे की तरह बचाएं यह पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र की
*पहला मंत्र है*
*दूसरा मंत्र जनसेवा* लाचार बीमार दुर्घटना ग्रस्त लोगों को मदद करें,
*तीसरा जल संरक्षण* घर का पानी आंगन के अंदर स्टोर करें नाली में बहने से रोके, पानी पंचायत के तहत खेत के पानी खेत में गांव के पानी गांव में छोटा-छोटा चेक डैम कंटूर बलिया कुवा़्ं इत्यादि
*चौथा जंगल सुरक्षा* जंगल में आग लगने से बचाएं वनों को कटने से रोके और वृक्षों को भाई मानकर उस पर रक्षाबंधन करें क्योंकि वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा करना केवल वन विभाग का दायित्व नहीं है हम सब का कर्तव्य है
*पांचवा जमीन की रक्षा* धरती मां को रसायन व फर्टिलाइजर खाद डालकर धरती मां को शराबी ना बनाएं गोबर खाद जैविक खाद का उपयोग करें,
*छठा जानवर की सुरक्षा* वन प्राणियों को ना पकड़ा जाए पालतू जानवरों को भोजन पानी देने का प्रयास की जाए,
*सातवा पक्षी सुरक्षा* किसी भी पक्षी को पिंजड़े में बंद ना करें खुले मैदान में या छत पर उनको खाने की चारा डालें
, *आठवां प्रकृति की सुरक्षा* प्रकृति के सभी सजीव निर्जीव को छेड़छाड़ न करें नहीं तो प्रकृति कभी माफ नहीं करेगी और तरह-तरह की आपदा आते रहेंगे और लोग के साथ-साथ पशु-पक्षी भी काल के गाल में श्याम आते रहेंगे
जमशेदपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह पत्नी ममता के पुत्र मोनू एवं सत्येंद्र कुमार के पुत्री रंजना के सगाई में संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल यूनिक प्लाई के प्रोo अरुण कुमार जायसवाल, अरविंद जायसवाल,नवीन जायसवाल, रविंद्र जायसवाल, ब्रजकिशोर प्रसाद, , चंदन, उर्मिला, शीला,आशा, माधुरी देवी, अवध किशोर प्रसाद , लल्लन प्रसाद, मणिकांत प्रसाद, मधु, पलवी