*पर्यावरणविद ने सड़क निर्माण की आधारशिला रखते हुए कहा*
*किसी भी क्षेत्र का विकास का आईना होता है सड़क, इससे दूर होता है सामाजिक प्रदूषण: कौशल*
*छतरपुर पलामू झारखंड*
छतरपुर अनुमंडल के हुटुगदाग पंचायत के ईटकदाग के पूर्वारा टोले पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्राणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने भूमिपूजन कर सड़क निर्माण की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सड़क विकास का आईना होता है। सड़क बनने से गांव टोला का सामाजिक प्रदूषण भी दूर होता है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभीतक कई गांव और टोले तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं बन पाई है। पर्यावरणविद ने कहा कि अभीतक वे अपनी निजी लागत से इसके पहले क्षेत्र में 28 किलोमीटर सड़क निर्माण कराकर उन गांव टोले तक जाने का मार्ग प्रशस्त किया है। दो किलोमीटर सड़क बनने से उक्त टोले पर पहुंचने का रास्ता आसान हो गया। उन्होंने कहा कि अभीतक जिस गांव टोले तक सड़क और बिजली नहीं पहुंच पाई है वहां के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव के बीमार और लाचार लोगों को मुख्यपथ तक लाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ता है।
*पर्यावरणविद ने युवक की मौत पर परिजनों को ढाढस दिलाते हुए शव यात्रा में हुए शामिल*
छतरपुर अनुमंडल के मुरुमदाग पंचायत के जोरा गांव निवासी 35 वर्षीय चंदन सिंह का शव पैतृक गांव पहुंचते गांव में कोहराम मच गया।चन्दन की मौत पुणे में कार्य करने के दौरान एक हादसे में हो गयी थी। वे अपने पीछे तीन नाबालिग बच्चे और पत्नी छोड़ गए है। इस विपदा की घड़ी में पर्यावरणविद ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुये हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। उक्त सड़क निर्माण के भूमिपूजन और शव यात्रा में शामिल प्रमुख लोगों में सुभाष प्रसाद गुप्ता, नगेंद्र यादव, कपिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश यादव,रामप्रवेश रिखी मुनि, जुबेर अंसारी, विनोद राम, सुरेंद्र सिंह, बसंत सिंह, सुरेश पासवान, इतवारु उपस्वान, मंगल पासवान, सरजू यादव, कर्म देव यादव, केश्वर यादव, कृष्णा यादव शामिल थे।