*पर्यावरणविद कौशल ने झंडातोलन कर कहा अब* *पौधारूपी मिसाइल से आजादी की दूसरी लड़ाई जीतेंगे*
– छतरपुर के कौशल नगर स्थित अपने निजी पार्क में किया झंडा तोलन
फ़ोटो- झंडा तोलन करते हैं पर्यावरणविद और अन्य
*छतरपुर पलामू झारखंड*
पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत डाली बाजार पंचायत के कौशल नगर स्थित मोहनलाल खुर्जा व पार्वती देवी पार्क में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने झंडा तोलन किया । उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस देश के शहीदों की मदद से मानव जैसी शत्रु से आजादी मिली है परंतु अभी प्रदूषण नामक शत्रु से आजादी की दूसरी लड़ाई बाकी है। कहा कि प्रदूषण केवल देश का शत्रु नहीं है बल्कि विश्व के शत्रु है। उन्होंने कहा कि पौधा रूपी मिसाइल से आजादी की दुसरीं लड़ाई को जीत जाएगा।
धर्मगुरु कौशल ने कहा कि प्रदूषण आतंकवादियों और परमाणु बम से भी अधिक खतरनाक है। जिसका गवाह है उत्तराखंड की त्रासदी। सुनामी और हुद हुद आईला जैसे आपदा में लाखों लाख की संख्या में लोगो के साथ- पशु-पक्षी असमय काल के गाल में समा जाते हैं ।
उन्होंने कहा कि यदि इससे बचना है तो दुनिया के सभी उम्र के लोगों को पर्यावरण धर्म के 8 मूल मंत्र को अपनाना होगा।
ग्राम पंचायत डाली बाजार के मुखिया अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि वे दो बार के अपने कार्यकाल में ग्रामीणों को आधुनिक सुविधा पहुंचाने का कार्य किया है। यही कारण रहा कि डाली पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा मिला। जिसका सुविधा यहां के ग्रामीणों को मिल रहा है। डाली पंचायत के लोगों को सड़क ,बिजली, शिक्षा उप स्वास्थ्य केंद्र और करोड़ों की लागत से आधुनिक पार्क दिया है । जिसमें निः शुल्क घूमने का सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड के किसी भी पंचायत में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
कार्यक्रम में प्रमुख लोगों में उपस्थित उप मुखिया अफजाल अंसारी, एनम सरिता देबी, जुबेर अंसारी ,सुचित जायसवाल ,श्रवण जायसवाल, धर्मदेव यादव, रामजन्म यादव , विकास कुमार, सूरज कुमार, कृष्णा प्रसाद ,बृजमोहन सिंह, शिक्षक शेर मोहम्मद , सुखदेव राम ,अमरेंद्र कुमार ,उमेश राम, निरंजन कुमार ,सहीया पुतुल देवी ,सेविका लीलावती देवी,आदि उपस्थित थे।