*छतरपुर के डाली बाजार के कौशल नगर में 13 जुलाई को निःशुल्क पौधा वितरण कर मनेगा 73 वां वन महोत्सव कौशल*
– *पाटन विधायक, पूर्व सांसद व डीएफओ पौधा वितरण कर करेंगे शिविर व वन महोत्सव का शुभारंभ*
विश्वव्यापी पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के द्वारा चलाए गए निःशुल्क पौधा वितरण व रोपन के 57 वां वर्ष एवं पर्यावरण धर्म व वृक्षों पर रक्षाबंधन के 47 वां वर्ष पूरा होने पर इस वर्ष भी पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत डाली बाजार पंचायत के कौशल नगर में 13 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में इमारती, फलदार व औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण 10,30 बजे से किया जाएगा। वहां के मुखिया पूनम जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित पौधा वितरण व रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद व भाजपा नेता मनोज कुमार , पाटन- छतरपुर के विधायक श्रीमती पुष्पा देवी एवं मेदिनीनगर के डीएफओ सौमित्र शुक्ला करेंगे । कार्यक्रम की जानकारी मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क व जैविक उद्यान के अध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल और छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि छतरपुर प्रखंड के वीडियो अशोक कुमार और अंचल पदाधिकारी मंसूरी जी वन क्षेत्र अधिकारी शंकर पासवान एवं संजीव कुमार चौधरी भी रहेंगे कार्यक्रम की तैयारियां कर ली गयी है। उन्होंने क्षेत्र के सम्मानित लोगों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर अभियान को सफल बनाने की अपील की है। ताकि तय कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके। इस अवसर पर पर्यावरण धर्मगुरु कौशल किशोर जायसवाल व ग्राम पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल भी मौजूद थे