छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पर पर्यावरणविद ने तीन जिलों में दुर्लभ प्रजाति के पौधे लगाते हुए कहा*
*झरिया धनबाद क्षेत्र विश्व का तीसरा व देश का पहला अधिक प्रदूषण क्षेत्र हैं पर्यावरण धर्म के तहत पौधा लगाएं कौशल*
फ़ोटो बरसोत में शपथ दिलाते कौशल
*धनबाद,गिरिडीह व हजारीबाग झारखंड*
धर्म ध्वज रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने दो दिवसीय दौरा के शुभारंभ छतरपुर डीएसपी अजय कुमार को किचन प्लांट देकर किया कर धनबाद जिले के निरसा, गिरिडीह जिले के डुमरी और हजारीबाग जिले के बरसोत कस्तूरबा विद्यालय में विलुप्त प्राय प्रजाति के कई पौधे पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ लगाते हुवे बच्चों को पढ़ाया पर्यावरण धर्म के पाठ इस दो दिवसीय दौरा का शुभारंभ छतरपुर डीएसपी अजय कुमार को पर्यावरणविद ने किचन प्लांट के पौधा देकर किया
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि धर्म ध्वज रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज राष्ट्र के लिए प्रेरणा स्रोत पुरुष थे उन्होंने धर्म राष्ट्रीयता ,न्यास और जनकल्याण के स्तंभों पर सुशासन की स्थापना कर भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित किया है शिव जयंती पर अद्भुत शौर्य और देशभक्ति कि अदितीय प्रतिमूर्ति के चरणों में बंदना करता हूं
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि धनबाद और झरिया के कोयला खदानों में वर्षों से लगी आग को अभी तक बुझाई नहीं गई है। जिससे झरिया धनबाद जिलों में विश्व का तीसरा और देश का पहला प्रदूषण क्षेत्र जाना जाता है प्रदूषण के सफाया केलिए पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों के तहत पौधा लगाकर और वनों को बचाकर हम प्रदूषण पर काबू पा सकते हैं।
पर्यावरण विद कौशल ने कहा कि मेरे द्वारा निशुल्क पौधा वितरण सह रोपन के 55 वां वर्ष और पर्यावरण धर्म वं वन राखी मूवमेंट के 45 वर्ष पूरा होने के उपरांत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेरे द्वारा नेपाल भूटान समेत देश के 10 राज्यों में दो लाख पौधों का निशुल्क वितरण सह रोपण वृक्षों पर रक्षाबंधन पर्यावरण धर्म पर गोष्टी के आयोजन करने का निर्णय लिया है। पौधा वितरण शिविर का उद्घाटन पलामू प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर से किया गया था । उसी कड़ी में आज उक्त चैनीत विभिन्न स्थलों पर पौधे लगाए जा रहे हैं मौके पर बरसोंत के वार्डन नेहा कुमारी ने कहा कि पर्यावरणविद जायसवाल के द्वारा लगाए गए मेरे विद्यालय में पौधे आज फल फूल देने लगे हैं
डुमरी के वार्डन रंजीता जायसवाल , सुषमा टोप्पो, विनोद महतो, बिंदु प्रजापति, अशोक माली नरेश प्रसाद, जायसवाल सुमन देवी ,संजना जायसवाल ,झुनी कुमारी, अंजलि कुमारी समेत स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे