नव वर्ष पर पार्क घूमने आए अतिथियों को पर्यावरणविद ने पौधा देखकर सम्मानित करते हुए कहा कि*
झारखंड का पहला निजी पार्क व जैविक उद्यान कौशल नगर प्रांगण में बन रहे विश्व का पहला पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर एवं म्यूजियम बिल्डिंग का निर्माण तेजी से हो रहा है और मोहनलाल खुर्जा व पार्वती देवी पार्क सह जैविक उद्यान में लगाए गए विश्व के दर्जनों देशों का और देश के कई राज्यों एवं जंगली तथा मेडिसिन प्लान्ट समेत 275 प्रजाति के पौधे हैं जिसमें दर्जनों दुर्लभ प्रजाति के पेड़ों मैं ऑस्ट्रेलिया के जामुन थाईलैंड के आम, में मंजर, न्यूजीलैंड के कॉपी , भूटान के सिंदूर , ऑस्ट्रेलिया के बैर स्टार फ्रूट में फल, तथा सफेद चंदन , लउकी के पेड़ में फुल आकर्षण का केंद्र बना है पार्क भले ही निजी खर्च पर बनाए गए हैं पर राष्ट्र को समर्पित निशुल्क पार्क में भरमन कराया जाता है लोग दूरदराज से पार्क घूमने आ रहे हैं अब पार्क में घूमने आने वाले लोगों को बेगर मार्क्स और सेनीटाइजर के बिना घूमने की अनुमति नहीं मिलेगी और 15 जनवरी तक पार्क बंद रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल