पर्यावरणविद कौशल ने भाजपा जिला कार्यालय एवं बाईपास रोड मैं लगाए महोगनी के पौधे कहां
मेरे द्वारा निशुल्क पौधा वितरण सह रोपण के 54 वां वर्ष और पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के 44 वां वर्ष पूरा होने के उपरांत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेरे द्वारा निशुल्क पौधे वितरण सह रोपन वनों पर रक्षाबंधन और पर्यावरण धर्म पर गोष्ठी के आयोजन करने का मेरे द्वारा निर्णय लिया गया है
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि इस वर्ष के लिए कार्यक्रम का उद्घाटन पलामू उपायुक्त श्री शशी रंजन जी के द्वारा मेदिनीनगर
पर्यावरण भवन आबाद गंज मैं 25 जुलाई 2020 को कर दिया गया है
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहां की उसी के कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के पलामू जिला कार्यालय और बाईपास रोड डीआईजी बंगला के निकट रोड के दोनों किनारे अशोक, कदम ,
नीम ,गोल्ड मोहर एवं चंपा के पौधे गैबियम के साथ लगाए गए
पर्यावरणविद कौशल ने कहां की हमारे आवास पर्यावरण भवन बाईपास रोड आबाद गंज डालटेनगंज से प्रतिदिन फलदार एवं इमारती तथा पूजनीय पौधों का निशुल्क वितरण किए जा रहे हैं और आगे भी जारी रहेंगे