सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरणविद, बीडीओ व सीओ ने दीप प्रज्वलित कर व रुद्राक्ष का पौधा लगाकर कहा*
– *विश्व के 6 बड़ी समस्याओं का निदान की चाबी पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र तहत है :कौशल*
फ़ोटो- *पौधा लगाते व दीप प्रज्वलित कर शपथ दिलाते पर्यावरणविद कौशल*
*छतरपुर। पलामू झारखंड*
छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत मुरुमदाग सचिवालय परिसर में आपके अधिकार व आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अशोक कुमार, सीओ मोहम्मद मंसूरी, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख जगनारायण सिंह, निवर्तमान मुखिया सरिता देवी,एवं विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया । वहीं इस दौरान वहां के देवी मंदिर में नेपाली रुद्राक्ष और भूटान का सिंदूर लगाया गया। जबकि समापन कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच पौधा वितरित कर किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पौधरोपण कर और आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुए पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा विश्व के 6 बड़ी समस्याओं में जल समस्या, प्रदूषण समस्या, आतंकवादी समस्या बेरोजगारी गरीबी समस्या इनमें सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण प्रदूषण की है। जिसका निदान पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र के तहत ही है। उसके लिए पौधा लगाने और उसे बचाने की सख्त जरूरत है। तभी हम ब्रह्मांड में रहने वाले 84 लाख योनि जीवों की सुरक्षा के लिए और विश्व में लगी प्रदूषण की आग को बुझाने के लिए पौधा रूपी मिसाइल से विश्व की 6 बड़ी समस्याओं का निदान कर आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकेंगे ।
बीडीओ, सीओ ,प्रमुख और मुखिया ने पर्यावरणविद कौशल के द्वारा लंबे अरसे से सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए निशुल्क पौधा वितरण सह रोपन कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। सबों ने एक स्वर से कहा है कि सूबे की सरकार गांव के जरूरतमंदों लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए हर पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें ऑन स्पॉट लाभ दे रही है जिसे कोई भी जरूरतमंद सरकार द्वारा संचालित जनपयोगी योजनाओं का लाभ से वंचित ना रहे।
कार्यक्रम का समापन शिविर में शामिल लोगों के बीच पर्यावरणविद श्री कौशल ने दशहरी आम के पौधे वितरण किया।
मौके पर मुखिया पति अवधेश उरांव, पूर्व मुखिया गुरुदेव यादव,भोला सिंह, कुलदीप यादव, शिवनाथ कुमार रवि नागेश्वर सिंह जुवैर अंसारी, बाबुराम , शिवनाथ राम, यमुना भूमिया, शिवनारायण भुइया, महेश यादव,अमरेंदर कुमार, अरविंद यादव, महावीर भुइयां, बसंत यादव, रामप्रवेश भुइयां, महेसी यादव, लक्ष्मी यादव, संतोष यादव, राजेश यादव, रामलाल साव , समेत हजारों लोग शामिल थे।