*पर्यावरणविद व मुखिया ने पर्यावरण धर्म के तहत कैंसर पीड़ित को 5 लाख अनुदान दिलाते हुए कहा*
*सामाजिक प्रदूषण दूर के लिए समाजसेवा ही विकल्प है: अमित*
छतरपुर। पलामू
छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत मुनकेरी के मनहूं निवासी कैंसर पीड़ित रामसेवक यादव के इलाज के लिए छतरपुर पूर्वी क्षेत्र से जिला परिषद के भावी प्रत्याशी सह ग्राम पंचायत डाली बाजार के निवर्तमान मुखिया अमित कुमार जायसवाल ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत पांच लाख रुपये की सहायता राशि दिलाई। ताकि उस पीड़ित का समुचित इलाज हो सके। रामसेवक यादव का ईलाज वाराणसी के बीएचयू में चल रहा है। श्री जायसवाल ने हॉस्पिटल के खाते में पांच लाख रुपये ट्रान्सफर कराकर उनका इलाज सुलभ करा दिया।
पर्यावरणविद कौशल किशोर और मुखिया अमित कुमार ने कैंसर पीड़ित रामसेवक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ताकि पुनः वे ठीक होकर अपने परिवार का सहारा बन सके। श्री जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों के तहत बीमार और लाचार लोगों की मदद करना शामिल है। उन्होंने सभी मूल मंत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि पर्यावरण धर्म के दूसरे मंत्र जनसेवा ,तीसरा जल संरक्षण , चौथा जंगल की सुरक्षा, पांचवा धरती माँ की रक्षा, छठा जानवरों की सुरक्षा,
सातवा पक्षी सुरक्षा,और आठवां प्रकृति की सुरक्षा शामिल है।उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड केसभी जीवों की सुरक्षा के लिए पर्यावरण के आठों मूल ज्ञान मंत्रों को दैनिक जीवन में उतारना की देश और समाज की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने सभी लोगों से मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए पर्यावरण धर्म के मूल मंत्रों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत बताई। श्री जायसवाल ने कहा कि समय समय पर उक्त धर्मों का पालन नहीं किया गया तो लोग बेवजह काल की गाल में असमय समाते चले जायेंगे।
मौके पर रविन्द्र यादव, बसंत विश्वकर्मा, रमेश कुमार, उदय कुमार यादव, शिक्षक जयराम यादव, रामदेव यादव, बलराम यादव, कैलाश यादव, जगरनाथ यादव समेत गांव के कई लोग उपस्थित थे।