डहरू राम रविदास के शवयात्रा में कंधा देकर पर्यावरणविद कौशल ने कहा*
*हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग मरणोपरांत भी अपनी आत्मा की शांति एवं जन्नत का दरवाजा खुला रखना चाहते हैं तो बच्चे से बुढ़ापे तक प्रकृति प्रेमी बंन कर पौधा अवश्य लगाएं*
शवयात्रा में कंधा लगाए पर्यावरणविद कौशल
*छतरपुर पलामू झारखंड*
पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर निवासी डहरु राम रविदास की शव यात्रा में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रनेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने स्वर्गीय डमरू राम के परिजनों को ढांढस दिलाते हुए उन्हें एक क्विंटल चावल और 2100 नगद देकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर छतरपुर पूर्वी जिला पार्षद के भावी प्रत्याशी सह ग्राम पंचायत डाली बाजार के निवर्तमान मुखिया व विकास पुरुष अमित कुमार जायसवाल ने शोक व्यक्त करते हुए सांत्वना दी। निवर्तमान मुखिया श्री जायसवाल ने कहा कि जिस तरह वे अपने पंचायत में अबतक किसी की विरादरी की बेटी की शादी में या फिर किसी की भी मौत होने के बाद उस परिवार को मदद स्वरूप एक क्विंटल चावल और 2100 नकद देते थे। अब यह व्यवस्था पूरे छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद क्षेत्र के दस पंचायतों में लागू किया जाएगा ताकि जरूरतमंदों को मदद हो सके। शवयात्रा में डहरू राम रविदास के पुत्र शिवनाथ राम, विश्वनाथ राम ,रामनाथ राम के अलावे उप मुखिया अफजाल अंसारी, जुबेर अंसारी, बसीर अंसारी, रामजी प्रसाद, सुचित कुमार, शिवनाथ राम, अवधेश राम, शिवनाथ कुमार रवि, मुख देव राम, जगदीश राम, अमरेंद्र कुमार, अजय राम, बृजेश कुमार राजेश्वर विश्वकर्मा, शयामदेव पासवान ,शिवनाथ सिंह , विनोद राम, गौतम कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।