पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के कार्य पूजनीय व सराहनीय है प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी*
पर्यावरणविद् सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रनेता कौशल किशोर जायसवाल के द्वारा निजी खर्चे पर निशुल्क पौधा वितरण सह रोपन के 56 वां वर्ष पूरा होने पर तथा पर्यावरण धर्म व वनों पर रक्षाबंधन के 46 वां वर्ष पूरा होने के उपरांत उनके जन्म भूमि झारखंड राज्य के पलामू जिला के छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर परिसर में पलामू प्रमंडलीय आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने निशुल्क पौधा वितरण शिविर का उद्घाटन मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क व जैविक उद्यान में दुर्लभ प्रजाति के पौधा कल्पतरुई को लगाकर किये तथा वृक्षों पर रक्षाबंधन कर वन राखी मूवमेंट के 46 वां वर्ष पूरा होने पर कौशल किशोर जायसवाल की पर्यावरण धर्म और बन राखी मूवमेंट तथा निशुल्क पौधा वितरण लंबे अरसे से निजी खर्चों पर कर रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें श्री जायसवाल को साधुवाद और बधाई दी और कहा*मानव जीवन को बचाने के लिए प्रकृति का संरक्षण आवश्यक: पेड़-पौधे को बनायें दोस्त, ऑक्सीजन की कभी नहीं होगी कमी*
आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने डाली बाजार के कौशल नगर में ग्रामीणों के बीच बांटे पौधे*और पार्क में निर्माणाधीन पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर का अवलोकन किया। साथ ही नया पार्क का शिलान्यास व भूमिपूजन किया।
आयुक्त ने श्री कौशल के द्वारा लम्बे अरसे से चलाए जा रहे इस अभियान की बेहद सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी कार्यक्रम के पीछे का मकसद को समझने की जरूरत होती है।
पर्यावरणविद् सह पर्यावरण धर्मगुरु कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जो परमाणु बम से भी घातक है। हम सभी को पौधा लगाने और पौधा बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों का पालन करने की भी अपील की।
जिला परिषद् सदस्य अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने का ही परिणाम है कि सुखाड़ की स्थिति बनी है। अब भी नहीं चेते तो भविष्य और भयावह होगा। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए अधिकाधिक पौधा लगाने की अपील की। साथ ही पौधा लगाने के लिए एक-दूसरे को जागरूक करने की बातें कही।
पत्रकार नागेंद्र शर्मा ने सभी को पौधा लगाने एवं उसके बचाव के लिए प्रयास करने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वनों की कटाई के कारण सुखाड़ एवं अन्य विभीषिका की परिस्थिति उत्पन्न हुई है। पर्यावरण प्रदूषण भी तीव्र गति से बढ़ा है। ऐसे में हमें सचेत एवं जागरूक रहने की जरूरत है। पौधा जीवन में खुशहाली लाएगा।
मौके पर बी पी एस ए के प्रधान सचिव सह डाली के मुखिया पूनम जायसवाल, उप मुखिया अफ़ज़ल अंसारी, सूचित जायसवाल, रामजी प्रसाद, विनोद यादव, जुबैर अंसारी, वंशीर अंसारी, श्रवण जायसवाल गुलाम गौस, कृष्णा सिंह, रघुनाथ प्रसाद, अनवर अंसारी, विकास कुमार,सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।