*झारखंड के पलामू प्रमंडलीय आयुक्त श्री जटाशंकर चौधरी ने पर्यावरण धर्मगुरु कौशल किशोर जायसवाल को 48 वां सम्मान के रूप में सम्मानित किया है*
पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कहा है कि दुनिया में प्रदूषण से आजादी दिलाने के लिए लोगों को अपने अपने धर्म के साथ पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों को अपनाएं नहीं तोआने वाला समय में लोगों को बोतल में पानी की तरह ऑक्सीजन का सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा और तापमान इतना अधिक हो जाएगा कि लोग हिमालय के गोल में जाने के लिए विवश हो जाएंगे क्योंकि प्रदूषण की आग लगी है यह आग धरती के सभी सजीव निर्जीव को प्रभावित कर रही है इससे छुटकारा के लिए एक ही विकल्प है जनसंख्या से 10 गुना वृक्षों की संख्या गांव से सहरतक लगाने होंगे पर्यावरणविद कौशल