*पर्यावरणविद ने क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता, उपविजेता टीम को कप, नगद और आम के पौधा देते हुए कहा*
*खेल से युवाओं का तन और मन का एवं पौधों से दूर होता है ब्रह्मांड का प्रदूषण : कौशल*
फोटो -विजेता उपविजेता को कप, नगद व पौधा देते कौशल किशोर
*छतरपुर, पलामू, झारखंड,*
छतरपुर प्रखंड के डाली बाजार के ढोलही गांव के खेल मैदान में सात दिनों से चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल में कोकरो का ए टीम ने ओखराहा के बी टीम को सात रनों से शिकस्त देकर विजेता बन गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने विजेता एवं उपविजेता टीम को नकदी और ट्रॉफी देकर न सिर्फ सम्मानित किया बल्कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाते हुए दशहरी आम का पौधा उपहार स्वरूप देकर उन्हें पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रो की शपथ भी दिलाई। विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पर्यावरण बचाने की सिख देते हुए पर्यावरणविद श्री कौशल ने कहा कि खेल से तन और मन का एवं पौधों से ब्रह्मांड का समूल प्रदूषण दूर होते हैं। फर्क बस इतना है कि वृक्ष एक जगह स्थायी रूप से रहकर समूचे विश्व का कल्याण के लिए प्रदूषण को नष्ट करता है । जबकि खिलाड़ियों को खेल के दौरान मिली ऊर्जा से उनके शरीर का विकार तो नष्ट हो ही जाता है साथ- साथ उनके तन और मन भी सबल हो जाता है जो उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मददगार साबित होता है।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि समाज में एकता और अनुशासन स्थापित करने का यह सशक्त माध्यम भी है। इसके साथ ही उससे कई बीमारियों से मुक्ति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें एक उचित प्लेटफॉर्म मुहैया कराकर उनकी प्रतिभा को निखारने की। वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने वहां उपस्थित खिलाड़ियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अगले साल मैच होने से पहले ही इस खेल मैदान का समतलीकरण कर यहां तक पहुंचने का मार्ग भी सुदृढ़ हो जाएगा। साथ ही उन्होंने उक्त मैदान में जुलाई में पौधा वितरण शिविर लगाने का भी विश्वास दिलाया। युवा क्रिकेट क्लब कुंडौवली के अध्यक्ष अमित पासवान, सचिव विशाल पासवान, कोषाध्यक्ष मानसिंह की देखरेख में चल रहे टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कोकरो की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट पर 121 रन बनाया । जबकि जवाबी पारी कैप्टन रॉकी राज के नेतृत्व में खेलने उतरी ओखराहा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट की नुकसान पर 114 रन ही बना पाई । मौके पर उप मुखिया अफजल अंसारी, और बसीर अंसारी, जुबेर अंसारी, ने खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन करने पर धन्यवाद दिया । प्रमुख लोगों में नंदू विश्वकर्मा, द्वारिका सिंह, सुनील गुप्ता, एंपायर छोटू विश्वकर्मा, व पप्पू सिंह, सुदामा विश्वकर्मा, उपेंद्र सिंह,अवधेश यादव, मुलायम सिंह यादव, मिथिलेश यादव, गुड्डू सिंह, मनजीत सिंह, मिथिलेश सिंह , मित सिंह एवं संजय सिंह शामिल थे।