*पर्यावरणविद ने क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता जोड़कर शुभारंभ करते हुए कहा*
*युवा, खेल, कला ,संस्कृति और वन ये सभी पर्यावरण के अंग और राष्ट्र की धरोहर है*
फोटो फीता जोड़ते और चौका लगाते पर्यावरणविद कौशल
*छतरपुर, पलामू, झारखंड,*
छतरपुर प्रखंड के डाली बाजार के ढोलही कोकोरो शिवाना पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने फीता जोड़कर औपचारिक बल्लेबाजी कर किया।
विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि युवा ,खेल, कला और संस्कृति ये सभी वन और पर्यावरण के अंग ही नहीं बल्कि राष्ट्र का धरोहर भी है । इन सबकी हिफाजत की जिम्मेवारी समाज के सभी लोगों का परम कर्तव्य है ।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुए कहा कि हाल की दिनों में हमारी देश की सभ्यता संस्कृति पर पाश्चात्य सभ्यता हावी होते जा रहा है। उसी सभ्यता को बचाने के उद्देश्य से शादी विवाह में वर वधु को गांठ जोड़ने की परंपरा है न कि अलग करने की। उसी सभ्यता संस्कृति को रक्षा के उद्देश्य से फिता को काटने नहीं जोड़ने का काम उनके द्वारा कार्यक्रमों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुल्क के युवा वहां के विकास का बुनियाद होते हैं । उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि समाज में एकता और अनुशासन स्थापित करने का यह सशक्त माध्यम भी है। इसके साथ ही कई बीमारियों से मुक्ति भी मिलती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें एक उचित प्लेटफॉर्म मुहैया कराने की। उद्घाटन मैच में पर्यावरणविद कौशल ने उप मुखिया अफजल की गेंद पर चौका लगाया । जबकि विकेटकीपर , बसीर अंसारी और फील्डिंग जुबेर अंसारी, सुरेश यादव, रामाधार पासवान, संजय पासवान, संजय भुईयां, संतोष गुप्ता, सुरुज देव सिंह, सुनील गुप्ता , कुंदन पासवान, अमित यादव, कामेश्वर विश्वकर्मा,कॉमेंटेटर उपेंद्र सिंह, युवा क्रिकेट क्लब कुंडली के अध्यक्ष अमित पासवान, सचिव विशाल पासवान, कोषाध्यक्ष मानसिंह उद्घाटन मैच में ओखराहा के कैप्टन रॉकी के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में पांच विकेट पर 114 रन बना। वहीं जवाबी पारी में कोकोरो के कैप्टन मिंटू ने 8 विकेट पर 101 रन बनाया। इस तरह से ओखराहा ने कोकोरो को 13 रन से हराया मौके पर एसके सिंह, छठु सिंह, सुधीर सिंह, मिथिलेश सिंह, विक्रम सिंह, रिशु, एवं एमके सिंह शामिल थे।