पुलवामा हमले के तीसरी वषी पर पर्यावरणविद ने उड़ीसा के बणडा मुंणडा केंद्रीय विद्यालय , बसंती हाई स्कूल और सेक्टर 6 केंद्रीय विद्यालय में लगाए पौधे कहा*
शहीदो के यादगार के उनके नाम के लगाए गए पौधे रक्षा करेंगे कौशल
उड़ीसा के प्रिंसिपलों ने पर्यावरणविद व धर्मगुरु कौशल किशोर को महान सेवक के रूप में किया सम्मानित
पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र की शपथ दिलाते पर्यावरण
उड़ीसा राउरकेला बणडा मुंणडा
उड़ीसा के राउरकेला बंणडा मुंणडा केंद्रीय विद्यालय, एवं सेक्टर 6 केंद्रीय विद्यालय तथा बसंती हाई स्कूल में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रनेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने पुलवामा हमले मैं शहीदों के तीसरी बरसी के याद में पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ चंदन, कपूर, रुद्राक्ष, आम, नींबू, लीची और संतरा के पौधे लगाते हुए सभी स्कूलों के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों को शपथ दिलायेंगे
वन राखी मूवमेंट के प्रनेता कौशल किशोर ने कहा कि देश के रक्षा में हुए शहीदों की शहादत पर उनकी याद में पौधा रूपी मिसाइल को धरती मां के गोद में स्थापना से ब्राह्मण के 84योनि जियों की सुरक्षा होगी
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहां की एशिया का सबसे अधिक स्टील उत्पादक उड़ीसा राज्य तो है परंतु प्रदूषण उत्पादक में भी देश के दूसरा अस्थान होते जा रहा है जिसे राज में प्रदूषण की आग तेजी से बढ़ रहा है इसे बुझाने के लिए राज्य केक खा लिया स्थानों पर एवरग्रीन पौधों को लगाने से और सभी कारखानों के चिमनी को वाशिम ने बनाने होंगे नहीं तो आने वाले पीढ़ी के सुख सुविधा तो क्या इस वक्त के समय में लोगों को अंकगणित समस्याओं को झेलना पड़ेगा
सेक्टर 6 के प्रिंसिपल अमरपाल सिंह बराड़ ने कहां की पर्यावरणविद कौशल के द्वारा पूर्व के मेरे विद्यालय में लगाए गए पौधे आज वृक्ष के रूप में फल देने लगे हैं बंणडा मुंणडा के प्रिंसिपल के करोनोलिया और बसंती हाई स्कूल के प्रिंसिपल रंजीत कुमार पांडा समेत शिक्षकों ने भी पुलवामा हमले के शहीदों को नमन करते हुए पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए माह अप्रैल में आने का ने बता दिया
एच एस डेहरी, जेपी किंडो , दी संमल,अन्नपूर्णा बहरा, ममता संबल, अमृता राय, दामोदर दास, सुजीत कुमार बयोरी, तरुण दास, गगन स्वाइन, साईं केतोतरथ, जूली टोप्पो, जूली साहू, स्नेहा मोई दास समेत प्रमुख लोग शामिल थे