पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है पर्यावरणविद कौशल किशोर: प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार*
*पर्यावरण की नई परिभाषा गढ़ने के लिए डाली में बन रहा है विश्व का पहला पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर: रवि कुमार व कौशल*
*छतरपुर पलामू झारखंड*
पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर बाजार पार्क में विश्व व्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल, प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार, अंचलाधिकारी नित्यानंद प्रसाद, जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल , सीडीपीओ शीला कुमारी,ने संयुक्त रूप से थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम और केरल के नारियल का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पर्यावरणविद ने सभी लोगों को पर्यावरण धर्म की शपथ दिलाते हुए इस धर्म से जुड़ने का आह्वान किया। मुखिया पूनम जायसवाल व जिला पार्षद अमित व वनरखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने सभी अतिथियों को पर्यावरण वृक्ष मित्र स्मृति चिन्ह पर्यावरण धर्म के तहत अतिथियों को स्वागत में पौधा दिए और शॉल प्रदान कर सम्मानित किया। आईएएस रवि कुमार ने विश्व का पहला पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर और पार्क में लगाए गए 22 देश के दुर्लभ प्रजाति के पौधों का अवलोकन किया । उन्होंने कहा कि पिछड़ा हुआ क्षेत्र होने के बावजूद इस क्षेत्र में पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल और उनके पुत्र सह छतरपुर पूर्वी से जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल एवं पर्यावरण धर्मगुरु के धर्मपत्नी सह डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल ने इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। आईएएस रवि कुमार ने कहा कि इस पार्क में बहुत से दुर्लभ प्रजाति के पौधे लगे हैं जिसे आने वाले पीढ़ी को दर्शन का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग ऐसे हैं जो अपने निजी खर्चों से मानव कल्याण के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की आग बुझाने के लिए पिछले पांच दशक से कौशल जी पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करते आ रहे हैं। इसके लिए ये सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
वनरखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा है कि विश्व का पहला पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर व पार्क के दुर्लभ प्रजाति के पौधों का अवलोकन अबतक जिले व प्रखंड के सभी आलाधिकारी एवं राजनेता कर चुके हैं। सभी ने अवलोकन के पश्चात पर्यावरणविद के इस कार्य की सराहना की।
मौके पर सुचित कुमार जायसवाल, उप मुखिया नगीना खातून, विवेक कुमार, आकाश कुमार, महेजर यादव, अरविंद कुमार, चंदन सिंह, पंचायत सेवक प्रेमचंद दास, बीपीओ चंद्रशेखर दुबे, शैलेश कुमार, शहाबुद्दीन अंसारी,जुबेर अंसारी, अफजाल अंसारी, विनोद यादव, राम जी प्रसाद, अमरेंद्र कुमार रवि, कल्पना देवी सी,आई, हरि कुमार, उपेंद्र कुमार, कैथल कुमार,,मनीष कुमार, सुजीत कुमार पटेल ,सत्येंद्र प्रसाद, अमन कुमार, सुमित कुमार,गुलाम गोस, शिवनाथ राम,बाबु राम, राम लालू प्रसाद,शमीम अंसारी मुंतज़िर अंसारी, कर्म देव सिंह,समेत कई लोग उपस्थित थे।