*डाल्टनगंज औरंगाबाद मार्ग पर कई राज्यों के प्रसिद्ध चेगवना बाबाधाम मंदिर में पर्यावरणविद सह धर्मगुरु कौशल किशोर जायसवाल ने धर्मपत्नी सह छतरपुर डाली बाजार पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल संग और भाई सुचित जायसवाल व भतीजा अमन जायसवाल संग पूजा अर्चना कर क्षेत्र ,देश व दुनिया में भीषण गर्मी और जल संकट से मुक्ति के लिए लोगों से अपील की है कि अपना धर्म के साथ साथ पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों के तहत गांव में वृक्ष खेती और शहर में आकाशवाग और हम दो हमारे दो पौधा भी लगाओ दो सोचो साथ क्या ले जाओगे दो पौधा लगाओगे सात पीढ़ी तर जाओगे प्रकृति की सुंदरता की रक्षा करें आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण कौशल,व मुखिया पूनम*