पर्यावरणविद कौशल व जिला पार्षद अमित ने प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल से की औपचारिक मुलाकात*
*पलामू प्रमंडलीय आयुक्त को सिंगापुर का फिडल लिफ्ट बेडरूम का प्रदूषण मुक्त पौधा देते पर्यावरणविद कौशल व छतरपुर से जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल*
विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल और उनके छोटे पुत्र सह छतरपुर के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान पर्यावरणविद श्री कौशल ने आयुक्त को सिंगापुर का फिडल लिफ्ट बेडरूम का प्रदूषण मुक्त प्लांट का पौधा देकर मुलाकात को यादगार बनाया। श्री कौशल ने पर्यावरण के क्षेत्र में अपने द्वारा पिछले 56 वर्षो से चलाए जा रहे अभियान और अभी सिंगापुर और मलेशिया में पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारियां दी। उन्होंने यह भी बताया कि अपने पुत्र अमित कुमार जायसवाल लगातार दो बार ग्राम पंचायत डाली बाजार से मुखिया और इस बार छतरपुर पूर्वी से जिला पार्षद का दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने आयुक्त को वन राखी मूवमेंट के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारियां देते हुए यह भी बताया कि उन्होंने अपने पैतृक गांव जिले के छतरपुर अनुमंडल के डाली बाजार में पार्क और जैविक उद्यान विकसित किया है जिसमें देश व विदेश के करीब दो सौ प्रजातियों से ऊपर पौधे लगाए गए है। पर्यावरणविद ने यह भी बताया कि उक्त जैविक उद्यान में विश्व का पहला पर्यावरण धर्म ज्ञान मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त से उक्त पार्क , जैविक उद्यान और पर्यावरण मन्दिर का अवलोकन करने का नेवता दिया । श्री कौशल किशोर ने बताया कि इस औपचारिक मुलाकात के दौरान आयुक्त ने अपने सहमति प्रदान करते हुए उक्त पार्क, जैविक उद्यान और पर्यावरण मन्दिर का अवलोकन करने की इच्छा जताई है।