*विश्व योग दिवस पर पर्यावरण कौशल ने वन्य प्राणियों को कराया फलाहार भोजन*
*योग से केवल शरीर की लेकिन वन एवं वन्य प्राणियों से ब्रह्मांड के 84 लाख योनियों की होती है सुरक्षा: कौशल*
वन प्राणियों को फलाहार भोजन कराते पर्यावरणविद
पलामू लातेहार झारखंड
मेदिनीनगर बाईपास रोड पर्यावरण भवन में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्राणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने अपने निवास पर्यावरण भवन में योग दिवस पर योगा करने के बाद लातेहार के वन क्षेत्र में वन प्राणियों को फलाहार भोजन कराया। विश्व योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए पर्यावरणविद ने कहा है कि योगा से शरीर स्वस्थ रहेगा कभी कोई दवा की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वन एवं वन्य प्राणी पर्यावरण के प्रमुख अंग है इसे बचाने की जिम्मेवारी केवल वन विभाग की नहीं है हम सबका भी परम् कर्तव्य है ।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि योगा से स्वस्थ हम रहेंगे परंतु पहले वन एवं वन्य प्राणियों को बचाना होगा आधुनिक सुख सुविधा का इस्तेमाल कम से कम करना होगा । प्रत्येक व्यक्ति को अपना धर्म के साथ पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों को अपनाना होगा।
वन राखी मूवमेंट के प्राणेता कौशल ने कहा है कि वे पिछले 50 वर्षों से लोगों को जगाते आ रहे हैं कि लोग वनों की सुरक्षा और वृक्ष खेती पर विशेष ध्यान दें । वरना तीसरा विश्वयुद्ध जल संकट और ऑक्सीजन संकट से जूझने के लिए तैयार रहना होगा। वावजूद लोग मेरी बातों को अनदेखी किया। आज गर्मी से लोग मर रहे हैं और पानी के बिना जानवर मर रहे हैं। अभी से लोग सावधान नहीं हुए तो हिमालय में रहने के लिए जगह खोजना होगा। जिस तरह वनों की कटाई हुई है उस अनुपात में कम से कम 5000 करोड़ पौधा लगाने की आवश्यकता है। क्योंकि 10 वर्षों में 50 से 55 डिग्री सेल्सियस तापमान होने वाले हैं । पौधा को तैयार होने में लगभग 10 वर्ष लगते हैं । इसी वर्ष जुलाई से प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण धर्म के तहत घर के सभी सदस्य हम दो, हमारे दो प्रत्येक वर्ष पौधा लगाओ दो लगाकर उसे बच्चों की तरह बचाना होगा। तभी हम और आने वाले पीढ़ी को भीषण गर्मी और भीषण जल संकट से मुक्ति मिलेगी बचेंगे दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
इस अवसर पर बीपीएसए संस्था के प्रधान सचिव सह छतरपुर के डाली बाजार पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल, छतरपुर पूर्वी जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल, कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, इंजीनियर धर्मेंद्र सिन्हा, हेमा सिन्हा, आराध्या, आशिका , आद्रिका, अनुषा, रामू, छोटू,मालदेव चंद्रवंशी, संतोष प्रजापति समेत मौजूद थे