*पर्यावरणविद ने गृह प्रवेश पर पर्यावरण धर्म के तहत पौधरोपण कर कहा*
*मौसम की सुरक्षा गृह से और पौधों से होती है जीवन की सुरक्षा: पर्यावरणविद कौशल, मुखिया पूनम व जिला पार्षद अमित*
फोटो- पौधा लगाते हैं पर्यावरणविद कौशल व अन्य
*मेदिनीनगर,हेरहंज लातेहार*
लातेहार जिले के हेरंहज प्रखंड के ग्राम घूरे में संतोष कुमार जायसवाल के गृह प्रवेश में शामिल विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम का पौधा लगाकर उन्हें पौधों की तरह फलने फूलने की मंगल कामना की। मौके पर उपस्थित लोगों को श्री कौशल ने पर्यावरण धर्म की शपथ दिलाते हुए कहा कि लोगों को जीवन में बरसा, ठंडी, और धूप से बचने के लिए गृह का निर्माण जरूरी है । ठीक उसी तरह जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पौधा लगाकर उसे बचाना जरूरी है।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि पर्यावरण धर्म का 8 मूल ज्ञान मंत्र में पहला मूल मंत्र जन्मदिन या जीवन का कोई भी शुभ कार्य व श्राद्ध पर पौधा लगाकर उसके बच्चे की तरह बचाने का विधान है । उन्होंने कहा कि यदि लोगों की संख्या और घरों की संख्या बढ़े तो स्वस्थ रहने के लिए वृक्षों की संख्या अवश्य बढ़नी चाहिए।
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि गृह निर्माण के साथ ही घर के चारों ओर और छत के ऊपर पौधा लगाने से घर में एसी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि एसी लगाने से पर्यावरण को भारी नुकसान होता है । पर्यावरणविद ने हेरंहज के प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन कर बरसात में उक्त मंदिर परिसर में पूजनीय पौधा लगाने की घोषणा की।
*छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि*
आज तीन दिनों से चल रहे सरस्वती पूजन और अखंड पाठ का समापन के साथ ही सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जित की गई।
*ग्राम पंचायत डाली बाजार के मुखिया और विपिएसए संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल ने कहा कि* उनके आबाद गंज स्थित पर्यावरण भवन परिसर में काफी लंबे अरसे से मां सरस्वती की पूजा होते आ रहा है। इस अवसर पर आयोजित अखंड कीर्तन में भारी संख्या में महिला और बच्चे शामिल होते हैं । ऋतुराज बसंत पंचमी के आगमन पर होली गायन के साथ कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।
कार्यक्रम में जायसवाल टिंबर के प्रो,अरुण कुमार जायसवाल, सत्येंद्र प्रसाद, सुचित कुमार ,कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, आशा देवी, उर्मिला देवी, गीता देवी, कल्पना देवी, सीमा देवी, पूर्णिमा कुमारी, सूरज कुमार, सुमित कुमार, अमन कुमार, पीएन सिंह, आर के पांडे, मिट्ठू सिंह, आराध्या, आशिविका आद्रिका,अनुषा,शामिल थे।
वहीं हेरहंज में पूर्व मुखिया नंदकिशोर प्रसाद जायसवाल, ग्राम प्रधान केदार प्रसाद गुप्ता,नरेश प्रसाद जायसवाल, भागवत प्रसाद, राज्य श्रीदेवी, सौरव राज, आदर्श कुमार, आशा कुमारी,रंजीत प्रसाद, वीरेंद्र दुबे, जितेंद्र कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, शिवकांत जायसवाल, राहुल कुमार, सोनू कुमार,आदि शामिल थे।