एसपी ने पर्यावरणविद कौशल से जिले के सभी थाने और ओपी में पौधरोपण का किया अनुरोध
– एसपी आवास परिसर में पर्यावरणविद कौशल ने लगाया सैकड़ो फलदार पौधे
– पर्यावरणविद श्री जायसवाल के कार्यों को एसपी ने सराहा, कहा उनसे सिख लेने की है जरूरत
फ़ोटो-
मेदिनीनगर। पलामू
जिले के एसपी आवास परिसर में गुरुवार को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में एसपी अजय लिंडा ने सैकड़ों फलदार पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। पौधरोपण के उपरांत अपने संबोधन में एसपी श्री लिंडा ने कहा कि जिसतरह से पर्यावरणविद श्री जायसवाल द्वारा अपनी निजी खर्चों और निःस्वार्थ सेवा भाव से पौधरोपण और वितरण का कार्य लंबे अरसे से किया जाता रहा है बेशक उनके इस सामाजिक और जनहित के कार्यों से सभी लोगों को सिख और प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन मानवीय भूलों के कारण पर्यावरण आज जिस तीव्र गति से प्रदूषित हो रही है वैसी स्थिति में सभी को पृथ्वी की हरियाली और लोगों की खुशहाली के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। देश में बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग की खतरे से बचने के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को इस अभियान में शामिल होकर पौधरोपण करना होगा तभी इसके खतरे से बचा जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पलामू के लिए यह गौरव की बात है कि इतने बड़े अभियान को मूर्तरूप देने वाले सख्श श्री कौशल पलामू की धरती से हैं। उन्होंने श्री कौशल से जिले के सभी थाने और ओपी परिसर में पौधरोपण करने का अनुरोध भी किया। कार्यक्रम के आयोजक विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण और रोपण के 53 वें वर्ष और पर्यावरण धर्म व वनराखी मूवमेंट के 43 वर्ष पूरा होने के उपरांत नेपाल भूटान समेत देश के 10 राज्यों में दो लाख निशुल्क पौधा वितरण सह रोपण और पर्यावरण धर्म पर गोष्ठी का आयोजन का लक्ष्य निर्धारित है। श्री जायसवाल के द्वारा एक जुलाई से ही इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगभग प्रतिदिन हजारों पौधा निशुल्क वितरीत किये जा रहे हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को एसपी आवास परिसर में श्री जायसवाल के द्वारा पौधरोपण किया गया। पर्यावरणविद कौशल ने इस परंपरा के मुताबिक पर्यावरण धर्म के आठ मूल मंत्रों की शपथ दिलाते हुए
लगाए गए पौधों को बच्चों की तरह रखवाली करने की शपथ दिलाई। पर्यावरणविद कौशल ने कहा कि पुलिस और वृक्ष में काफी समानता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह वृक्ष से मानव जीवन की सुरक्षा होती है उसीतरह पुलिस भी लोगों को कई तरह की सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने कार्यक्रम का समापन अभियान के स्लोगन “सोचो साथ क्या ले जाओगे , एक पौधा लगाओगे तो सात पीढ़ी तर जाओगे ” के साथ किया । मौके पर कई पुलिस अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।