*पर्यावरणविद कौशल ने आकाश बाग में पोखरा बनाते हुए कहा है कि*
कोरोना काल में तेजी से बढ़ा है वायु, सामाजिक और धार्मिक प्रदूषण
*मेदिनीनगर पलामू झारखंड*
विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने शहर स्थित अपने आवास पर्यावरण भवन के ऊपर 2015 में जल और ऑक्सीजन संकट एवं बढ़ते हुए प्रदूषण के कारण आकाश बाग का निर्माण किया था परंतु करोना के कारण उतपन्न स्थिति को देखते हुए छठ पूजा को लेकर आकाश बाग में आकाश पोखर का निर्माण कराया है। उस पोखरे में एक साथ 7 से 8 लोग भगवान भास्कर का अर्घ्य अर्पित कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि छठ पर्व में उस पोखरे का उपयोग पड़ोस के वैसे लोग भी कर सकते हैं जिनके मकान अभीतक खपरैल है।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा है कि मानवीय भूलों के कारण पूरी दुनिया में प्रदूषण की आग लगी है । उन्होंने कहा कि चाइना ने जानबूझकर पूरी दुनिया के लोगों को काल के गाल में ढकेल दिया। जिससे वायु , सामाजिक और धार्मिक प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों को सजग होकर करोना काल में जिंदगी जीने की कला सीखना होगा। क्योंकि इतनी जल्दी करोना की दवा आने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बड़ी समस्या केवल सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता । अपनी बुद्धिमानी से अपने परिवार और समाज में घुले प्रदूषण को निकाल फेंकने की आवश्यकता है। जिससे करोना अपने आप नियंत्रित हो जाएगा। आकाश पोखर में छठी मईया के व्रत करने वालों में संस्था के प्रधान महासचिव पूनम जायसवाल, ज्योति देवी, उर्मिला देवी के सहयोग में लगे लोगों में आशा देवी अंजनी देवी , रोहित कुमार जायसवाल, यूनिक प्लाई के प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल, ग्राम पंचायत डाली बाजार के मुखिया अमित कुमार जायसवाल, अरविंद कुमार जायसवाल, कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, दिव्या देवी, रितेश कुमार ,शिवानी कुमारी आदि शामिल थे।