जीवन से अंधकार मिटाने का त्योहार है दीपावली न कि पटाखे फोड़कर जिंदगी तबाह करने की-कौशल किशोर। पलामू झारखंड
विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर जायसवाल ने देश और राज्य में प्रदूषण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए प्रेस बयान जारी कर कहा है कि दीपावली प्रकाश फैलाने की त्यौहार है। न कि पटाखा फोड़कर वातावरण में वायु , ध्वनि , प्रकाश जल , सामाजिक और धार्मिक जैसे दर्जनों प्रकार के प्रदूषण फैलाने का। पर्यावरणविद ने दीपावली पर ब्रह्मांड के सारे जीवों की रक्षा के लिए लोगों से आतिशबाजी नहीं करने की मार्मिक अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना की कहर और प्रदूषण के कारण पूरी दुनिया तबाह है । दोनों में बस इतना ही फर्क है कि कोरोना केवल मानव को मौत की घाट उतार रही है जबकि प्रदूषण धरती के 84 लाख योनि जीवों के जीवन पर भारी पड़ रहा है। पर्यावरण धर्मगुरु श्री कौशल ने प्रकाश पर्व दीपावली पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपील किया है कि पटाखे छोड़कर लोगों की जिंदगी तबाह होने से बचाएं। उन्होंने कहा कि क्षणिक आनंद के लिए प्रदूषण की जहर घोलकर बच्चों और बूढ़ों की जिंदगी तबाह न करें। संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल ग्राम पंचायत डाली बाजार के मुखिया अमित कुमार जायसवाल