आयुक्त और डीआईजी आज डाली के कौशल नगर में पौधरोपण कर रखेंगे पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर की आधारशिला* 9 जुलाई 2021
– छतरपुर के डाली बाजार पार्क परिसर में बनेगा विश्व का पहला पर्यावरण मंदिर
*मेदिनीनगर। पलामू झारखंड*
पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के डाली बाजार के कौशल नगर स्थित मोहनलाल खुर्जा व पार्वती देवी पार्क परिसर में शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी और डीआईजी राजकुमार लकड़ा संयुक्तरूप से पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के साथ पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर की आधारशिला रखेंगे।
संस्था के प्रधान सचिव श्रीमती पूनम जायसवाल की अध्यक्षता में नौ जुलाई को 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल द्वारा चलाए गए निशुल्क पौधा वितरण सह रोपण के 55 वां वर्ष के वार्षिक शिविर का पौधा वितरण कर उद्घाटन करेंगे साथ ही विश्व का पहला पर्यावरण धर्म ज्ञान मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक वहां के निवर्तमान मुखिया अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि अतिथियों द्वारा पार्क परिसर में विलुप्त प्रायः प्रजाति के पौधा लगाने के बाद मंदिर की आधारशिला रखी जायेगी। और लोगों को कौशल नगर बाजार एवं पर्यावरण भवन बाईपास रोड से फलदार एवं इमारती पौधों का निशुल्क वितरण किए जाएंगे