पर्यावरणविद कौशल ने हुल दिवस को यादगार बनाने के लिए विलुप्त हो रहे कल्पतरु के पौधे भूटान से मंगवाकर जैविक उद्यान में लगाया*
*- एशिया में कल्पतरु के अबतक मात्र आठ पेड ही बचे हैं कौशल*
फ़ोटो -कल्पतरूई के पौधा को शपथ दिलाते पर्यावरणविद कौशल
*छतरपुर। पलामू झारखंड*
विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने हूल दिवस पर झारखंड के शहीदो सिधु कानू व चांद भैरव और फूलो झानो को नमन करते हुए उनकी याद में एशिया से विलुप्त हो रहे कल्पतरु के पौधे भूटान से मंगवा कर ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर बाजार प्रांगण के मोहनलाल खुर्जा व पार्वती देवी पार्क व जैविक उद्यान प्रांगण में लगाया गया।
पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ कल्पतरुई के पौधा लगाते हुए उपस्थित लोगों को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों को शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि आज हूल दिवस के मौके पर सभी देशवासियों को आजादी की दूसरी लड़ाई जीतने के लिए संकल्प लेना होगा क्योंकि मानव जैसी शत्रु से एक आजादी तो मिली है परंतु प्रदूषण नामक शत्रु से आजादी की दूसरी लड़ाई जितना अभी बाकी है।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कह की प्रदूषण रुपी शत्रु से लड़ाई जीतने के लिए बम बारूद की नहीं बल्कि पर्यावरण धर्म के पहला मूल ज्ञान मंत्र को पौधा रूपी मिसाइल को धरती पर स्थापना करके उस पर जल चढ़ाने से निजात मिल सकेगी।
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल किशोर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को पौधरोपण कर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाना होगा। पौधा लगाकर व वन बचाकर ही हम ऑक्सीजन लेवल बढ़ाकर आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त रखने में कामयाब हो सकते हैं।
पर्यावरणविद कौशल ने कहा कि मानवीय भूलों के कारण जहां भी वनों की अधिक कटाई हुई है एवं गाड़ियों और जनसंख्या में बेतहासा वृद्धि हुई है वहां उसका भयावह स्थिति देखने को मिला है। दिल्ली और महाराष्ट्र में उसी के कारण कोरोना का विनाशकारी रूप देखने को मिला है। जबकि देश के पूर्वोत्तर राज्य एवं झारखंड के गिरिडीह समेत जंगल वाले जिलों में इसका नगण्य प्रभाव रहा है।
कार्यक्रम के प्रमुख लोगों में उप मुखिया अफजल अंसारी ,सुचित कुमार जायसवाल, जुबेर अंसारी, बृज किशोर विश्वकर्मा, कृष्णा प्रसाद ,बसंत सिंह, विनोद यादव , फौजी तौकीर आलम, मकबूल अंसारी, विश्वनाथ राम, अनीता देवी, बुधनी देवी, उमेश कुमार समेत लोग मौजूद थे।