*विश्व पर्यावरण पर पर्यावरणविद ने खादी ग्राम उद्योग में लगाए पौधे कहां*
*आजादी की दूसरी लड़ाई अभी जितना बाकी है कौशल*
*मेदिनीनगर पलामू झारखंड*
पर्यावरण धर्म के 8 उपदेश के शपथ दिलाते कौशल
मेदिनीनगर रांची रोड रेडमा खादी ग्राम उद्योग कार्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के 49 वा स्थापना के मौके पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रनेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ बरगद पीपल का पौधा लगाकर किया उन्होंने उपस्थित लोगों को पर्यावरण धर्म के 8 मूल उपदेश मंत्र के शपथ दिलाते हुए फलदार एवं इमारती 55 पौधों का दान किया
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि आजादी की दूसरी लड़ाई अभी जीतना बाकी है क्योंकि प्रदूषण की आग पूरी दुनिया में लगी है वह आग पानी से नहीं शुद्ध हवा से बुझेगी शुद्ध हवा बनाने का कोई उद्योग या फैक्ट्री नहीं है पेड़ ,पौधे हैं इस आजादी को जीतने के लिए हम पौधा रूपी मिसाइल को चलाकर नहीं बल्कि धरती पर लगाकर हम जीतेंगे तभी मानव पशु पक्षी के साथ धरती और ब्रह्मांड के 84 लाख।योनि जीयों पर खतरे मंडरा रहे बादल को हम टाल कार आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण दे सकेंगे
सभी वक्ताओं ने पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल की निशुल्क पौधा वितरण कि भूरी भूरी सराहना की
इस कार्यक्रम अध्यक्षता खादी बोर्ड के अजीत कुमार सिंह, एवं संचालन भाजपा के मीडिया प्रभारी शिव कुमार मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय इंचार्ज मरियम टोप्पो ,प्रशिक्षण प्रभु रिंकी यादव, सहायक श्रीकांत रवि, रेनू देवी एवं अन्य सहयोगी शामिल थे |