*वृक्षमित्र सुंदरलाल बहुगुणा जी के जीवन का एक-एक क्षण प्रकृति को समर्पित रहा। पर्यावरणविद कौशल*
पर्यावरण की रक्षा के प्रति उनका संघर्ष व समर्पण हमें प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का वहन करने की प्रेरणा देता है। मुझे भी बहुगुणा जी के साथ देश के दर्जनों राज्यों में उनके साथ कार्यक्रम मैं भाग लिया है तथा 1977 से 2019 तक समय-समय पर मिलकर पर्यावरण के क्षेत्र में निशुल्क योगदान दीया है जैसे 2008 में कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी मैं पांडुरंग हेगड़े रामकृष्ण हेगड़े चंद्रशेखर धूम सिंह नेगी क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक नागराज हापौली एवं 2008 में पंजाब के अमृतसर में इंद्रजीत कौर विमला बहुगुणा धूम सिंह नेगी संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल अरुण कुमार जायसवाल कुमारी ज्योति के साथ तथा 2007 एवं 2009 में झारखंड के पलामू के पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के निशुल्क पौधा वितरण सह रोपन के 35वाँ एवं 37 वाँ स्थापना तथा पर्यावरण धर्म और वन राखी मूवमेंट के 26 वाँ एवं 28 वाँ वर्षा स्थापना पर आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि थे प्रमुख लोगों में क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक रविंदर कुमार वन संरक्षक श्री आर बी सिंह डीएफओ श्री एनके सिंह डीडीसी श्री आदित्य कुमार मिश्रा डीआईजी पीके सिद्धार्थ श्री साकेत सिंह संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल मुखिया अमित कुमार जायसवाल सुचित कुमार जयसवाल और 2009 मैं बिहार के पटना मैं कोसी नदी से हुए नुकसान लोगों को पुनर्वास पर आयोजित कार्यक्रम एवं 2010 में पर्यावरणविद कौशल द्वारा चलाया गया अभियान प्रकृति की ओर लौटे आंदोलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के साथ उनकी धर्म पत्नी विमला बहुगुणा बाल सेवा संस्था के अध्यक्ष श्री द्वारिका प्रसाद थे और समय-समय पर टिहरी गढ़वाल और देहरादून जून 2019 तक उनसे मिले थे उसी समय अमेरिका के जॉर्ज ए जेम्स नेपाल के सरोज शर्मा समेत विश्व के दर्जनों देशों के पर्यावरण प्रेम से मुलाकात होती थी उनका निधन से देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें। ॐ शांति