पर्यावरणविद कौशल ने कहा है कि प्रदूषण भगाने और ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए पूरे विश्व में दो ही सिस्टम है तीसरा कोई नहीं
पहला यग के हवन से दूसरा पेड़ पौधा से ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जिससे धरती और ब्राह्मणड पर रहने वाले 84 लाख योनि जियों की सुरक्षा होती है यज्ञ कराने और पौधा लगाने वाले दोनों ही महान होते हैं उक्त बातें झारखंड पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के ग्राम चूरू में यज्ञ पूर्णाहुति पर साधु संत को विदाई के अवसर पर उपस्थित लोगों को बोल रहे थे उनके साथ धर्मपत्नी और संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल, उर्मिला देवी, बड़ी बहू कोमल जायसवाल ,छोटी बहू शिल्पा जायसवाल आकाश जायसवाल ,पोती आराध्या जायसवाल ,आशिका जायसवाल, आद्रिका जायसवाल, अनुषा जायसवाल