केंद्रीय राज्यमंत्री को पर्यावरणविद व पार्षद ने कपूर का पौधा देकर किया सम्मानित*
*सेंट्रल का जल जीवन मिशन का डीपीआरओ तैयार है जल्द टेंडर कराने अपिल*
– *दशकों से प्रयासरत रहने के बाद केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर किया सपना साकार: कौशल: अमित*
फोटो- मंत्री को कपूर का पौधा देते हुए कौशल व अमित
*छतरपुर पलामू झारखंड*
छतरपुर अनुमंडल के हरिहरगंज और चेगौना बाबा धाम पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी को पर्यावरण धर्म के तहत हिमाचल का कपूर का पौधा देकर सम्मानित किया पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी से आगरह किया है कि सेंट्रल का जल जीवन मिशन योजना के तहत छतरपुर , नौडीहा बाजार, हरिहरगंज एवं पिपरा प्रखंड के सभी पंचायतों के घरों में नल लगाकर पेय जल देने का डीपीआरओ तैयार है। पर अभी तक निविदा नहीं कराया गया है जल्द निविदा कराकर काम शुरू कराने का अनुरोध किया है उन्होंने बताया है कि सोन नदी से पाइपलाइन के द्वारा पानी लाकर घर घर में नल और जल पहुंचाने का केंद्र सरकार का योजना है
वन राखी मूवमेंट के प्रनेता कौशल ने बताया कि 2001 से सिंचाई के लिए पानी पंचायत और स्वच्छ जल पीने के लिए नल जल योजना की लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे थे जिसमें 2007 में पानी पंचायत कार्यालय का उद्घाटन मेदिनीनगर के पर्यावरण भवन में पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा जी के द्वारा किया गया था और 2013 में पानी पंचायत नीति पूरे देश में लागू कर दिया गया था परंतु घर घर नल घर-घर जल पहुंचाने का योजना वर्षों से लंबित था परंतु केंद्र सरकार ने इस योजना को लागू कर लोगों को पानी पिलाने जैसी पुण्य का कार्य किया है और मेरा बसों का सपना साकार हुआ है
छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने क्षेत्र में जल के लिए भीषण समस्या पर काबू पाने के लिए जल जीवन मिशन को यथाशीघ्र टेंडर कराकर उसका काम शुरू कराने की अपील की है।
उक्त अवसर पर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार भुइया, छतरपुर पाटन विधायिका पुष्पा देवी ,भाजपा के वरीय नेता मनोज कुमार सिंह, विनोद सिंह, सुजीत कुमार जायसवाल, सुभाष गुप्ता, रमेश भुईयां, कमलेश यादव , पूरण यादव समेत छतरपुर पूर्वी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।