*छठव्रतियों के लिए पर्यावरणविद 28 को* *करेंगे* *तिकोनिया गैरेज के निकट सुखे* *आम* *लकड़ी का वितरण*
– प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
– पिछले तीन दशक से छठ व्रत पर सामाजिक दायित्वों के तहत पर्यावरणविद करते आ रहे हैं आम लकड़ी का वितरण
*मेदिनीनगर। पलामू झारखंड*
शहर के छमुंहान के निकट तिकोनिया गैरेज उपायुक्त आवास पुराना गेट के पास पूर्व के वितरण स्थल पर इस वर्ष भी 28 अक्टूबर को सामाजिक दायित्वों के तहत विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल छठ व्रतियों के लिए सूखे आम की लकड़ी वितरण करने का तिथि मुकर्रर किया है। श्री कौशल ने यह भी बताया कि वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी व्रतियों के बीच सुखी हुई आम की लकड़ी देकर करेंगे।
लोक आस्था एवं शुद्धता व पवित्रता का महान पर्व छठ व्रत पर पर्यावरणविद पिछले 30 वर्षों से व्रतियों के बीच सूखी हुई आम की लकड़ियां वितरित करते आ रहे हैं। 30 वर्ष पहले शुरू यह अभियान आज भी जारी है। शहर के बाईपास रोड आबाद गंज स्थित आवास पर्यावरण भवन में प्रेस वार्ता कर पर्यावरणविद ने इसकी जानकारी दी। इस संबंध में विशेष जानकारी देते हुए डाली बाजार पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल व छतरपुर पूर्वी के जिला परिषद अमित कुमार जायसवाल ने संयुक्तरूप से बताया कि 28 अक्टूबर दिन शुक्रवार की सुबह 11बजे से शहर के तिकोनिया गैरेज के निकट सुखी हुई आम की लकड़ियां छठ व्रतियों के बीच वितरित किया जाएगा। जायसवाल टिंबर के प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल ने बताया कि वितरण के समय व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए वितरण की विशेष तैयारी व व्यवस्था कर ली गयी है। ताकि सभी व्रतियों को प्रसाद बनाने के लिए सुखी हुई आम की लकड़ी मिल सके। प्रेस वार्ता के दौरान प्रिंसिपल कुमारी ज्योति जायसवाल, कोमल जायसवाल व शिल्पा जासवाल आदि उपस्थित थीं।