*पर्यावरणविद ने नवरात्र के सातवें दिन छतरपुर पूर्वी से निकली कलश यात्रा में शामिल 500 श्रद्धालुओं को प्रकृति कलश पौधा देते हुए कहा*
*नवरात्र में सुख शांति के लिए पूजा अर्चना के साथ पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा के लिए करें पौधरोपण :अमित व कौशल*
– नवरात्र में कन्याओं को भोजन कराने एवं पर्व त्योहार पर पौधरोपण करने का अलग ही है महत्व
फोटो- कलश यात्रियों को पौधा देते पार्षद व पर्यावरणविद
*छतरपुर पलामू झारखंड*
छतरपुर पूर्वी के विभिन्न पूजा पंडालों से निकले करीब दर्जनभर कलश यात्रा में जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल और विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने 500 पौधा कलश यात्रियों के बीच वितरित किया। श्रद्धालु भक्तों के बीच पौधा कलश प्रदान करते हुए पर्यावरणविद ने
कहा कि नवरात्र में फलहार भोजन करने का विधान है इसलिए वे लोगों के बीच फलदार पौधों का निःशुल्क वितरित किया। छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल कहा है कि धर्म से आया हुआ धन टिकाऊ होता है और अवैध तरीके अपनाकर कमाया हुआ धन से आने वाली पीढ़ी का विनाश होता है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने धर्मों के साथ दूससे धर्मों का भी सम्मान करना चाहिए।।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि जिस प्रकार प्रतिवर्ष नवरात्र में लोग घर परिवार की सुख समृद्धि व आत्मा की शांति के लिए कन्याओं को भोजन पानी कराते हैं। उसी प्रकार धरती और ब्रह्मांड की आत्मा की शांति के लिए पूरे नवरात्र के समय कन्याओं को पौधा पानी देना चाहिए है। तभी नवरात्र में कलश पूजा और दुर्गा पूजा की सार्थकता बनी रहेगी।
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि पहले की तरह इस वर्ष भी पूरे नवरात्र में प्रकृति कलश यात्रा के तहत करीब 6 जिलों में लगभग पांच हजार कन्याओं को पौधा पानी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। कलश स्थापना के दिन से बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले के साथ साथ पलामू, गढ़वा , लातेहार जिले के अलावे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश राज्य के कई विद्यालयों में जाकर न सिर्फ पौधरोपण किया बल्कि बुधवार को अपने जन्मभूमि छतरपुर के रुदवा,चीरू,सुगरी सुंगरी, चराई, केरकीकुटीया, करमा बाजार और सहरसवा के कलश यात्रियों को पौधा पानी उपलब्ध कराया । आज प्रकृति कलश यात्रा के अंतिम दिन अपने आवास पर्यावरण भवन में कन्याओं को बुलाकर उन्हें भोजन पानी के साथ चंदन का पौधा पानी देकर उन्हें ससम्मान विदाई किया जाएगा।
प्रकृति कलश यात्रा में शामिल प्रमुख लोगों में चिरू पंचायत मुखिया पति प्रमोद यादव,सचिन कुमार पांडेय, मूनकेरी पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ प्रसाद,बसंत विश्वकर्मा, मुरली प्रसाद, नंदूविश्वकर्मा,सुभाष गुप्ता, पंकज सिंह, मोती शाह, मनोज गुप्ता, रामजतन यादव, के साथ सैकड़ों लोग शामिल थे।