गारू सीआरपीएफ कैंप में पर्यावरणविद ने किया पौधरोपण*
*सेना से देश की सरहद और पौधों से संपूर्ण धरती और ब्रह्मांड की होती है सुरक्षा: कौशल*
फोटो सेना को शपथ दिलाते पर्यावरणविद
*गारू लातेहार झारखंड*
पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले के गारू प्रखंड के कबरी कोटा सीमा खास ई 214 बटालियन के कैंप परिसर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने पौधरोपण किया। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ हिमाचल के कपूर का पौधा लगाकर किया । पर्यावरणविद ने कार्यक्रम में शामिल सेना के जवानों को पर्यावरण धर्म की शपथ भी दिलाई। मौके पर उन्होंने कहा कि यह केवल पौधा नहीं बल्कि पौधा रूपी मिसाइल है । देश और दुनिया में फैले प्रदूषण नामक जहर से बचाने का दवाई है । उन्होंने कहा कि सेना से देश के सरहद और पौधों से धरती और ब्रह्माण्ड की सुरक्षा होती है।
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि जिस तरह अंग्रेजी हुकूमत और पाकिस्तान के बढ़ते नापाक हरकत की तापमान को हमारे देश के शहीद वीर सैनिकों ने ठंडा किया था। ठीक उसी तरह आज दुनिया में प्रदूषण का तापमान बढ़ रहा हैं । उसे बुझाने के लिए सभी लोगों को पौधरोपण अभियान का हिस्सा बनना होगा।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को जल और ऑक्सीजन संकट से बचाना और प्रदूषण की आग को बुझाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र को अपनाना ही होगा । इतना ही नहीं पौधा रूपी मिसाइल को चलाकर नहीं धरती में लगाना होगा। वनों से भाई और परिवार का रिश्ता जोड़कर दोस्त बनाना होगा तभी वर्तमान आने वाली पीढ़ी बच सकती हैं। अन्यथा हमारे सामने दूसरा कोई विकल्प नहीं है। कार्यक्रम का समापन पेड़ों पर राखी बांधकर उसे बचाने का संकल्प के साथ किया गया।
एसआई राजेंद्र कुमार ने पर्यावरणविद के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दोबारा आने का न्योता दिया । मौके पर
मनीष कुमार सिंह, मनजीत कुमार, राम मिलन यादव, अनंत कुमार सिंह, शीतल तिर्की, संजय कुजूर समेत सीआरपीएफ के कई जवान शामिल थे।