शिक्षक दिवस पर पर्यावरणविद ने कई दुर्लभ प्रजाति के पौधे लगाते हुए कहा कि*
*गुरुवर से ज्ञान की और तरुवर से सांसों का है रिश्ता कौशल,पूनम*
फ़ोटो – पौधा लगाते पर्यावरणविद व मुखिया
छतरपुर पलामू झारखंड*
छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर में मोहनलाल खुर्जा व पार्वती देवी पार्क व जैविक उद्यान प्रांगण में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल और डाली बाजार पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल ने शिक्षक दिवस पर पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ जायफल, जैतून, पत्थरचट्टावा समेत कई दुर्लभ प्रजाति के पौधा लगाकर उसे यादगार बनाया। पर्यावरणविद ने कार्यक्रम में
उपस्थित लोगों को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ दिलाते हुए कहा कि आज शिक्षक का देन है कि पूरा विश्व विकसित हुआ है । मंगल और चंद्रमा तक पहुंचने में गुरु का दिया ज्ञान ही कारगर साबित हुआ है।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा है कि जो कोई भी समाज को निःस्वार्थ भाव से देता है उसको देवता कहा जाता है। शिक्षक ज्ञान देते हैं इसीलिए सदियों से शिक्षक को गुरुदेव कहा जाता है।
वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि लोगों को शिक्षक से ज्ञान की और वृक्षों से सांसो की रिश्ता है । इसलिए वनों की सुरक्षा अत्यंत जरूरी है।
बीपीएस संस्था के प्रधान सचिव सह डाली बाजार पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल ने लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि अपना संस्कार व व्यवहार के साथ गुरुदेव से शिक्षा लेकर गांव और देश को तरक्की दिलाने में मदद करें। क्योंकि शिक्षक से मिली हुई ज्ञान के बदौलत ही हम समाज को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं।
कार्यक्रम में डाली के उप मुखिया अफजाल अंसारी, जुबेर अंसारी, बसीर अंसारी, सुचित कुमार, रामजी प्रसाद, राम लल्लू प्रसाद,हनी यादव, बृजमोहन सिंह, रामाशीष राम समेत अन्य कई लोग शामिल थे।