*डोमिनोज पिज्जा अब मेदिनीनगर के बाईपास रोड के,पी,जे कंपलेक्स में भी पर्यावरणविद कौशल, अरुणा संकर*
मेदिनीनगर। बाईपास रोड कौशल, पूनम जायसवाल , के,पि,जे,कॉलप्लेस दुनिया भर में प्रसिद्ध पिज्जा डिलीवरी विशेषज्ञ डोमिनोज पिज्जा का आज मेदिनीनगर में पहला रेस्टोरेंट काफी धूमधाम के साथ बाइपास रोड स्थित रिलांयस मार्ट के सामने लोकप्रिय स्थल के, पी ,जे काम्पलेक्स में खुला। इसका उद्घाटन महापौर अरुणा शंकर, पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल, छतरपुर जिला परिषद सदस्य अमित कुमार जायसवाल, डाली पंचायत की मुखिया पूनम जायसवाल, डोमिनोज पिज्जा के मैनेजर परमानंद मंडल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा अरुण कुमार जायसवाल, कोमल जायसवाल शिल्पा जायसवाल भी मौजूद थे।
इस मौके पर महापौर श्रीमती शंकर ने कहा कि डोमिनोज पिज्जा जैसे प्रतिष्ठानों का शहर मेंं आना इस बात का धोतक है कि अपना मेदिनीनगर आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में निरंतर बड़े-बड़े मॉल खुल रहे हैं, प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान यहां निवेश कर रहे हैं। यह शहर के विकासशील होने का प्रमाण है।
पर्यावरणविद् श्री जायसवाल ने कहा कि डोमिनोज पिज्जा जैसै प्रतिष्ठान का शुरु होना निश्चय ही शहर के प्रगति पथ पर आगे बढ़ने का प्रमाण है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि डोमिनोज की इस सेंटर में स्वच्छता का भरपूर ख्याल रखा जायेगा।
डोमिनोज पिज्जा के मैनेजर परमानंद मंडल ने बताया कि मेदिनीनगर वासियों को सस्ती दर पर विश्वस्तरीय व्यंजनों की शानदार और विस्तृत पिज्जा-रेंज का स्वाद यहां चखने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि 150 रुपये के पिज्जा में दो लोग आराम से अपना पेट भर सकते हैं।