*डाली बाजार के मुखिया सह बीपीएसए संस्था के प्रधान सचिव पूनम जायसवाल ने सोना सोबरन योजना के तहत* *गरीबों के बीच किया धोती- साड़ी और लुंगी वितरित*
– मुखिया ने धोती साड़ी के क्वालिटी में सुधार लाने की आवश्यकता बतायी
फोटो- लाभुकों के बीच धोती साड़ी वितरित करते मुखिया पूनम जायसवाल
*छतरपुर पलामू झारखंड*
जिले के छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के मुखिया पूनम जायसवाल ने सोना सोबरन योजना के तहत वहां के पीडीएस डीलर अवध किशोर प्रसाद और गुलाम गौस के कार्डधारकों के बीच धोती साड़ी वितरित किया। मुखिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि झारखंड सरकार की उक्त महत्वाकांक्षी योजना से सूबे की 57 लाख गरीब परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। केंद्र सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की तरह झारखंड सरकार की सोना -सोबरन धोती -साड़ी योजना गरीबों के लिए कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि दस – दस रुपये में गरीबों को धोती साड़ी और लुंगी उपलब्ध कराकर सरकार उनकी इज्जत बचाई है। क्योंकि आज भी कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें अपनी इज्जत आबरू ढकने के लिए उनके पास पर्याप्त वस्त्र नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने एक बात और कहा कि जो धोती साड़ी और लुंगी गरीबों को दिया जा रहा है उसकी क्वालिटी में और सुधार करने की आवश्यकता है ताकि गरीब परिवार के लोग उसका उपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि कपड़े की गुणवत्ता काफी निम्नस्तर के होने के कारण उसका उपयोग गरीब परिवार के लोग नहीं कर पाते हैं। ऐसी हालात में उसे वितरित करने का फिर कोई औचित्य नहीं रह जाता है। वहीं उक्त मौके पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने भी धोती साड़ी और लुंगी की गुणवत्ता में सुधार करने की जरूरत बताई ताकि जिस उद्देश्य को लेकर सरकार इस महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है उस उद्देश्य की पूर्ति हो सके। उक्त अवसर पर उप मुखिया नगीना बीबी, अफजाल अंसारी, सूचित कुमार,बसीर अंसारी, जुबेर अंसारी, रविंद्र प्रसाद, करीमन अंसारी, मुस्ताक अंसारी,सहित सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे।