*अमृत महोत्सव पर पर्यावरणविद कौशल और मुखिया पूनम जायसवाल ने कई कार्यालय व पार्क में 76 वां झंडारोहण कर कहा*
*आजादी की दूसरी लड़ाई प्रदूषण के खिलाफ लड़ना अभी बाकी है कौशल, पूनम*
झंडारोहण करते पूनम, कौशल व अल्पना
*छतरपुर पलामू झारखंड*
*छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर के पंचायत कार्यालय में पंचायत के मुखिया सह बीपीएसए संस्था के प्रधान सचिव आजादी के अमृत महोत्सव पर पहला बार महिला मुखिया पूनम जायसवाल ने झंडारोहण कार कहां की गांव की विकास से देश की विकास होगा लोगों को बधाई देते हुए कहा की हम सब मिलकर पंचायत को अधिक से अधिक आधुनिक सुविधा देसके इसकी हमें चिंता है
इस अवसर पर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रनेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने प्रत्येक वर्ष की भांति कौशल नगर के उप स्वास्थ्य केंद्र और मोहनलाल खुर्जा व पार्वती देवी पार्क व जैविक उद्यान में झंडारोहण करने के बाद देश के शहीदों को नमन करते हुए कहां शहीदों के मदद से मानव जैसी शत्रु से एक आजादी मिली है पर प्रदूषण नामक सत्रु से आजादी के दूसरी लड़ाई लड़ना अभी बाकी है इसका निदान के लिए पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्रों को दुनिया के तमाम बुढ़े से बच्चों को अपनाना होगाऔर बारूद वाला मिसाइल चला के नहीं पौधा रूपी मिसाइल धरती में लगाकर दुनिया भर में लगे प्रदूषण की आग बुझा कर आजादी की दूसरी जंग जीतेंगे नहीं तो ऑक्सीजन व जल की संकट और धरती के धधकती लपट से धरती और ब्राह्मण के 84 लाख जॉनी जिओ की सफाया होने से कोई रोक नहीं सकता आजादी के 75 वां वर्ष पर अमृत महोत्सव पर 75 पौधे बांटे गए
कौशल नगर के आंगनबाड़ी केंद्र में अल्पना जायसवाल ने झंडारोहण कहा बच्चे देश का भविष्य है इनकी स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा तभी राष्ट्र मजबूत होगा इस अवसर पर उप मुखिया अफजल अंसारी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पंचायत के सभी लोग एकजुट होकर पंचायत के विकास में सहयोग करें
इस अवसर पर नगीना बीबी, एनम सरिता , श्रवण जायसवाल,सुचित कुमार जायसवाल, रामजी प्रसाद, विनोद यादव, जुबेर अंसारी, अनवर अंसारी, राजेश्वर विश्वकर्मा, महावीर भुइयां, निरंजन, जुम्मन अंसारी, अमरेंद्र कुमार, अजीमुद्दीन, सौदागर अंसारी, कृष्णा सिंह, शिवनाथ राम समेत काफी संख्या में देशभक्त उपस्थित थे*