*पर्यावरणविद कौशल ने विलुप्त प्रजाति के पौधा कल्पतरु* *लगाकर कहा*
*प्रदूषण के खिलाफ लड़नी होगी आजादी की दूसरी लड़ाई*: *कौशल किशोर*
*हरिहरगंज पलामू झारखंड*
जिले की हरिहरगंज राजकीय कृत सीता+2 उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रशासन एवं एनसीसी की ओर से पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के आठ मूल मन्त्रों के साथ कल्पतरु समेत विलुप्त प्रजाति के कई पौधे लगाकर किया। राष्ट्र गान के साथ शुरू हुई कार्यक्रम में शामिल लोगों को पर्यावरणविद ने पर्यावरण धर्म की शपथ दिलाई। उन्होंने हरिहरगंज थाना एवं विद्यालय परिसर में पर्यावरणविद ने विलुप्त प्रजाति के कल्पतरू , भूटान का सिंदूर, हिमाचल का कपूर, चंदन लवंग,थाईलैंड प्रजाति का बारहमासी आम, पारिजात, सखुहुआ, तेजपत्ता, गुलमोहर, आम, अमरूद, और पीपल के पौधा लगाया। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया की वे अपनी
निजी खर्चों पर निशुल्क पौधा वितरण सह रोपण के 56 वां वर्ष और पर्यावरण धर्म व वन राखी मूवमेंट के 46 वां पूरा होने के उपरांत इस वर्ष भी नेपाल भूटान समेत देश के 10 राज्यों में 2 लाख पौधों का निशुल्क वितरण सह रोपण वनों पर रक्षाबंधन और पर्यावरण धर्म पर गोष्टी के आयोजन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अभियान की शुरुआत इस वर्ष 19 जुलाई को कर दी गयी है। जिसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर मोहनलाल खुर्जा पार्वती देवी पार्क जैविक उद्यान में किया गया है। उसी अभियान की कड़ी में सोमवार को हरिहरगंज सीता उच्च विद्यालय परिसर में कई बिलुपत प्रजाति का पौधरोपण किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में
देशवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि देश के वीर सपूतों एवं शहीदों की शहादत से मानव रूपी शत्रु से एक आजादी मिली है परंतु प्रदूषण नामक शत्रु से आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ना अभी बाकी रह गया है। इस लड़ाई को जीतने के लिए पौधा रूपी मिसाइल का इस्तेमाल करना होगा तभी हम और आने वाले पीढ़ी को सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम में हरिहरगंज बीडीओ जयप्रकाश नारायण, स्कूल के प्राचार्य गोपाल शरण राणा थाना के एएसआई संजय कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, शिक्षक अमरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत डाली बाजार के उप मुखिया अफजाल अंसारी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कृष्ण देव सिंह, एनसीसी डॉ औरेंद्र कुमार यादव, डॉ कन्हैया प्रसाद सिंह, नीरज सिंह, डॉ राजकुमार, बिंदेश्वरी प्रसाद चौधरी, नागेश यादव, अजय प्रसाद, ऋषिकेश कुमार, कपिल, भरदुल अमरेंद्र कुमार रंजन आदि उपस्थित थे।