*कारगिल युद्घ में शहीद 527 वीर सपूतों की याद में उतने ही* *पौधरोपण और वितरण करते हुए पर्यावरणविद ने कहा*
सेना से देश की सरहद और पौधों से संपूर्ण धरती और ब्रह्मांड की होती है सुरक्षा: कौशल
*हुसैनाबाद पलामू झारखंड*
जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के बुधवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में कारगिल विजय दिवस के 23 वां सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन पौधरोपण कर किया। राष्ट्रीय गान के उदघोष के साथ हुई कार्यक्रम में पर्यावरणविद कौशल ने स्कूल परिसर में पर्यावरण धर्म के साथ नेपाल का रुद्राक्ष लगाकर बच्चों को पर्यावरण धर्म का पाठ पढ़ाते हुए शहीदों को नमन किया। उन्होंने कारगिल युद्ध में विजय दिलाने वाले 527 शहीदों के हर नाम पर आज छतरपुर प्रखंड के चराई पंचायत के सिधवा टोला एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में थाईलैंड प्रजाति के आम, अमरूद, आंवला, लवंग, तेजपत्ता, परिजात, भूटानी सिंदूर, हिमाचल के कपूर समेत 527 पौधे लगाए और वितरित किये। वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा कि जिस तरह अंग्रेजी हुकूमत और पाकिस्तान के बढ़ते नापाक हरकत की तापमान को हमारे देश के शहीदों ने ठंडा किया था। ठीक उसी तरह आज दुनिया में प्रदूषण का तापमान बढ़ रहा हैं । उसे बुझाने के लिए सभी लोगों को पौधरोपण अभियान का हिस्सा बनना होगा। क्योंकि
धरती और ब्रह्मांड के 84 लाख योनि जीवों पर खतरा का बादल मंडरा रहा हैं। वहीं समुद्र धरती को निगलती जा रही है।
पर्यावरण धर्मगुरु कौशल ने कहा कि वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को जल और ऑक्सीजन संकट से बचाना और प्रदूषण की आग को बुझाना है तो प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण धर्म के 8 मूल ज्ञान मंत्र को अपनाना ही होगा । इतना ही नहीं पौधा रूपी मिसाइल को धरती में लगाना होगा। वनों से भाई और परिवार का रिश्ता जोड़कर दोस्त बनाना होगा तभी वर्तमान आने वाली पीढ़ी बच सकती हैं। अन्यथा हमारे सामने दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वार्डेन रॉकी मुक्ता ने पर्यावरणविद कौशल किशोर के द्वारा लंबे अरसे से किये जा रहे निशुल्क पौधा वितरण सह रोपन और सामाजिक कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने पर्यावरणविद के विचारों को समाज के सभी लोगों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत बताई।
मौके पर उप मुखिया अफजल अंसारी, जुबेर अंसारी, मैडम सुमन,मैडम शारदा भारती, मैडम नीलम मेहता, मैडम दीपमाला, मैडम प्रियंका, नीलम अंसारी, कुमारी रागनी, सविता, मीना, मोती साव, मुकेश भुइया, शारदा देवी,शंकर यादव, मालदेव चंद्रवंशी समेत कई लोग उपस्थित थे।